खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2025 की संशोधित अधिसूचना से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य संशोधित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देकर जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएस डॉ रामेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जिले के सभी बीडीओ, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी पदाधिकारी सहित जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण कार्य से जुड़े अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के ...