भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कार्यालय परिसर में मौजूद आरटीपीएस काउंटर को अपग्रेड करने की कवायद शुरू हो गई है। इस काउंटर पर शहरवासी नगर निगम से संबंधित कई ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में इस काउंटर को तोड़ कर जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की गई है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि अब लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने से लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करने तक के लिए इधर उधर नहीं भटकना होगा। इसके लिए इसी आरटीपीएस काउंटर में व्यवस्था बनाई जा रही है। इसी काउंटर में आवेदन जमा करने से लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करने तक की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही जल्द ही इन काउंटरों में ऑनलाइन म्यूटेशन सहित कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। काउंटर के बाहर पूर्व में शेड नहीं...