मेरठ, अगस्त 14 -- जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय की साइट प्रमाणपत्र लेने वालों के लिए सिरदर्द बन गई है। पिछले एक सप्ताह से साइट का सर्वर कई-कई घंटे के लिए ठप हो जाता है, इस वजह से कर्मचारियों को प्रमाणपत्र का आवेदन डाउन लोड करने और प्रमाणपत्र जारी करने भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रमाणपत्र लेने और आवेदन जमा करने के लिए कार्यालय के बाहर लम्बी-लम्बी लाइन लग जाती है। बुधवार सुबह मेडिकल अस्पताल में सुबह 12 बजे साइट बंद हो गई। प्रमाणपत्रों से संबंधित कार्य रुक गए। एक कर्मचारी ने नाम ना छपने की शर्त पर बताया कि रोजाना साइट काफी समय के लिए बंद हो जाती है। मुख्यालय में कर्मचारी एक-दूसरे का नंबर देकर जवाबदेही से बचते रहे। सूत्रों का कहना है कि आए दिन परेशानी से जूझना पड़ रहा है। ------------------- प्रमाणपत्र की साइट बार-बार बंद होने की समस्य...