आरा, जनवरी 14 -- उदवंतनगर। प्रखंड मुख्यालय उदवंतनगर स्थित जन्म-मृत्यु कार्यालय में बुधवार को 12.47 बजे तक बंद रहने के कारण आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आवेदक कार्यालय खुलने का इंतजार करते करते वापस लौट गये। कार्यलय में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि पंचायत सचिव की मनमानी के कारण का बंद था। सचिव का कहना है कि अभी हम सभी आवास योजना का सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। इसलिए जन्म-मृत्यु का कार्य बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...