महाराजगंज, जून 11 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जन्म प्रमाण बनाने की प्रक्रिया में लापरवाही करना ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) सदर प्रियंका पटेल को महंगा पड़ गया है। पीड़ित की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी की लापरवाही सामने आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने उनको प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है। साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी देते हुए जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में अब तक की कार्यवाही की रिपोर्ट भी तलब की है। खुटहा बाजार निवासी रियाज ने 21 जून को शिकायत पत्र देकर बताया था कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम सदर से प्रार्थना पत्र पर आदेश कराकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिया गया। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। ग्राम पंचायत सचिव ने इसमें रुचि नहीं लिया, जिससे आवेदन को घोर नुकसान उठ...