कौशाम्बी, जनवरी 14 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सीएचसी में तैनात ऑपरेटर प्रति जन्म प्रमाण पत्र पर वसूली की जा रही है। वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। जन्म प्रमाण पत्र शासन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नि:शुल्क अथवा निर्धारित शुल्क पर बनाए जाने का प्रावधान है। लेकिन, सीएचसी चायल में जरूरतमंदों से मनमाने ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं। गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अभिभावक मजबूरी में रकम देने को विवश हैं। कई पीड़ितों का कहना है कि बिना भुगतान किए जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता है। मामले को और गंभीर बनाते हुए पीड़ितों की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिनमें पैसे की मांग ...