भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम कार्यालय में इन दिनों बच्चों के अभिभावकों की भीड़ देखने को मिल रही है। प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोग लगातार निगम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। वहीं, अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पहचान वाले लोगों का कार्य जल्दी कर दिया जाता है, जबकि सामान्य आवेदकों को कई दिन लग जाते हैं। शुक्रवार दोपहर काउंटर के भीतर कई अनधिकृत लोगों की मौजूदगी भी दिखी। जिस पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई और व्यवस्था सुधारने की बात की। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि अक्टूबर माह के अंतिम से ही बच्चों के एडमिशन को लेकर जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन लोग कर रहे हैं, लेकिन त्योहारों और चुनव को लेकर कइयों को प्रमाणपत्र नहीं मिल सका। उन्...