सहरसा, अगस्त 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। इस अवसर पर खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सहरसा के विकास भवन सभागार में सर्वप्रथम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को जिला खेल कार्यालय तथा जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को पूरी इच्छाशक्ति एवं ईमानदारी से नियमित अभ्यास करना चाहिए। जिससे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला एवं राज्य का नाम रौशन हो सकें।इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में आज पूरे भारत वर्ष में हॉकी सहित विभिन्न खेलों का आ...