मधुबनी, दिसम्बर 28 -- मधुबनी, एक संवाददाता। सुरों के बेताज बादशाह, महान पार्श्वगायक जनाब मोहम्मद रफ़ी साहब की 101 वीं जयंती के अवसर पर मधुबनी में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। भले ही आज रफ़ी साहब हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी मधुर आवाज़ आज भी लोगों की रूह में बसती है और हर पीढ़ी को जोड़ती है। इस अवसर पर गौशाला रोड स्थित एक होटल में "एक शाम रफ़ी के नाम" कार्यक्रम का आयोजन मिथिला आइडियल सिंगिंग ग्रुप की ओर से किया गया। कार्यक्रम में रफ़ी साहब के चाहने वालों की बड़ी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही। शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चले इस संगीत समारोह ने श्रोताओं को सुरों की सुनहरी दुनिया में पहुंचा दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने रफ़ी साहब के अमर गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति...