संतकबीरनगर, मई 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला मुख्यालय पर समय से पहले बच्चों को लगने वाली वैक्सीन उपलब्ध हो जा रही है। बच्चों को समय से टीका भी लग जा रहा है। जिले में टीके की कोई कमी नहीं है। अब देश 21वीं सदी में है। इस कम्प्यूटर युग के नाम से जाना जाता है सारी व्यवस्थाएं इतनी हाईटेक हो गई है कि गर्भ में बच्चों की पहचान होते ही तय हो जाता है कि इसका जन्म कब होगा और जन्म के बाद कब-कब इसे कौन-कौन सा टीका लगेगा। समय से टीके आने के साथ ही पहले से व्यवस्था होने की वजह से वैक्सीन भी खराब नहीं हो रही है। मैनपावर अधिक होने के कारण समय से बच्चों तक टीम पहुंचकर उन्हें प्रतिरक्षित कर दे रही है। इसकी वजह से मृत्यु दर में भारी गिरावट आई है। एसीएमओ डॉ बी के सोनी ने बताया कि पेट में बच्चा आने के 3 महीने पर गर्भवती महिलाओं को टीटी का ...