काशीपुर, अगस्त 16 -- काशीपुर। जन्माष्टमी पर मंदिरों में झांकियां सजाई गई। मोटेश्वर मंदिर में भगवान महादेव का श्रंगार आकर्षण का केंद्र रहा। शुक्रवार को नगर के प्रमुख मंदिर श्री राधा-कृष्ण मंदिर, गायत्री देवी मंदिर, श्री बाला जी धाम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, द्रोणासागर स्थित राधा कृष्ण मंदिर, मां मंसा देवी मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, श्री नागनाथ मंदिर, मां शीतला देवी मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, गीता भवन, चामुंडा देवी मंदिर, गंगेबाबा मंदिर समेत तमाम मंदिरों में सुंदर झांकियां सजाई गई। जहां देर रात तक श्रद्धालुओं ने अपने अराध्य के दर्शन किए। वहीं घरों में बच्चे भी राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नजर आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...