कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव इस वर्ष 16 अगस्त, शनिवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन मध्यरात्रि के समय रोहिणी नक्षत्र में विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त और आधी रात का समय विशेष रूप से पूजा और मंत्रजाप के लिए शुभ माना गया है। बनिया टोला में 200 सालों से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है। इसके अलावे हदयगंज में भी पारंपरिक तरीके से जन्माष्टमी मनाया जा रहा है। ब्रह्म मुहूर्त में मंत्रजाप का महत्व अंक ज्योतिष के विशेषज्ञ व आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 04:24 से 05:07 बजे तक रहेगा। यह समय शांति, सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक उर्जा से परिपूर्ण होता है...