बोकारो, अगस्त 15 -- बोकारो। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को डीपीएस बोकारो की दोनों ही इकाइयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कृष्ण के अलग-अलग स्वरूपों को बखूबी प्रदर्शित किया। कोई नटखट गोपाल, कोई रास बिहारी, तो कोई लीलाधारी स्वरूपों में दिखा। बच्चों ने वासुदेव के रूप में कारागार में श्री कृष्ण के जन्म और भंवर पार कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की सुंदर झांकी दिखाई। इस उपलक्ष्य में कक्षा 2 से 5वीं तक के विद्यार्थियों ने सुंदर मटकी, बांसुरी और कृष्ण मुकुट बनाकर इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीनियर विंग में छात्राओं ने विशेष एसेंबली में मोहे लागी लगन मनमोहन से... गीत की सुरीली प्रस्तुति से वातावरण में भक्तिरस घोल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...