हाजीपुर, अगस्त 24 -- लालगंज,संवाद सूत्र। जन्माष्टमी जुलूस के दौरान डीजे बजाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयोजनकर्ता सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की हैं। लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लालगंज में 17 अगस्त को लालगंज बाजार में जन्मष्टमी के मौके पर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया। डीजे का उपयोग और तेज ध्वनि का प्रयोग किया गया। जिसके कारण जुलूस के आयोजनकर्ता सहित 11 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। जुलूस के लिए दिए गए लाइसेंस में पहले ही यह निर्देश दिया गया था कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहेंगे। जुलूस में कोई खतरनाक हथियार जैसे तलवार, भाला, चाकू लेकर नहीं चलेंगे। जुलूस में कोई उत्तेजित, आपत्तिजनक नारे नहीं लग...