गाजीपुर, अगस्त 15 -- दिलदारनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिलदारनगर बाजार में खूब चहल-पहल देखी जा रही है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में पूजा सामग्री, सजावटी सामान और बच्चों के लिए श्रीकृष्ण-राधा की वेशभूषा की खरीदारी तेजी से हो रही है। दुकानों पर भगवान कृष्ण के लिए आकर्षक झूले, बांसुरी, मोरपंख, मुकुट सहित पूजा-पाठ की सामग्री की खूब बिक्री हो रही है। बाजार पूरी तरह से सज-धज कर जन्माष्टमी के स्वागत के लिए तैयार है। सजावटी सामानों में रंग-बिरंगी झालर, फूलों की लड़ियाँ, गुब्बारे-की भी भारी मांग है। गुलाब की दुकान के संचालक ने बताया कि घरों और मंदिरों को सजाने की परंपरा के कारण इन सामानों की बिक्री बढ़ गई है। बच्चे व बड़े सभी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर उत्साहित हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं।

हिंदी हि...