पूर्णिया, अगस्त 15 -- हरदा, एक संवाददाता। के नगर प्रखंड के रहुआ पंचायत के यादव टोला में जन्माष्टमी को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसे लेकर पूजा कमिटी सदस्य एवं कलाकार तैयारी में जुटे हैं। मंदिर कमिटी के सदस्य विजय कुमार यादव ने बताया कि दादा स्व यमुना प्रसाद यादव ने सौ वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण, राधा एवं रुक्मिणी का प्रतिमा का स्थापना कर विधिवत् पूजन करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पंडित योगधर झा के द्वारा पूजन किया जाएगा। कलाकार महावीर पंडित के द्वारा प्रतिमा का अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। कमिटी सदस्य रबिन यादव, भोला यादव, अरविंद यादव, गुलशन यादव, धर्मेन्द्र यादव आदि के द्वारा मंदिर को फूलों, लाइट एवं पंडाल लगाया गया है। कमिटी सदस्यों ने बताया कि तीन दिन मेले का आ...