भरतपुर, दिसम्बर 11 -- भरतपुर में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी पर जा रहे 8 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मथुरा गेट थाना क्षेत्र में करीब 6 बजे हुआ। बच्चे के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पिकअप वाहन में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, गोविंद नगर निवासी राखी (30) अपने बेटे अंशु (8) और बेटी आरु (7) को कृष्णा कॉलोनी स्थित ट्यूशन से लेकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं। जैसे ही वे मडरपुर की निर्माणाधीन सड़क पर पहुँचीं, सामने से आ रही भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड (BESL) की तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी फिसल गई। राखी और उनकी छोटी बेटी आरु एक तरफ गिरे जबकि अंशु दूसर...