लखनऊ, अक्टूबर 5 -- जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार रविवार तड़के अयोध्या मोड़ पर सेमरा मोड़ के सामने ट्रॉला में जा घुसी। हादसे में कार सवार बीएससी के छात्र राहुल वर्मा (25) की मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हो गए। राहुल और उसके दोस्त कालिका हट रेस्टोरेंट से बर्थ-डे पार्टी मनाकर लौट रहे थे। थाना प्रभारी बीबीडी राम सिंह के मुताबिक सीतापुर रोड खदरा निवासी छात्र राहुल वर्मा हरदोई रोड स्थित एक निजी कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था। राहुल के भाई अमित वर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात दोस्त अभिषेक की जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। कार में राहुल, अभिषेक उसका साथी रजि, अभिष और अमान थे। यह लोग अयोध्या रोड स्थित कालिका हट रेस्टोरेंट गए थे। वहां से पार्टी करके तड़के करीब चार बजे लौट रहे थे। कार अभिषेक चला रहा था। राहु...