मोतिहारी, जून 16 -- शराबबंदी वाले बिहार में शराब पार्टी करते 11 गिरफ्तार किए गए। पुलिस उस होटल मालिक की तलाश कर रही है जहां पार्टी का आयोजन किया गया। फरार होटल मालिक के सिर पर पुलिस ने दस हजार का इनाम रखा है। मामला पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आस पास के सभी होटलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जन्मदिन के मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें नेपाल से शराब मंगा कर सर्व किया जा रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने रेड मार दिया। बिहार में सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर पू्र्ण शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन शराब पीने, पिलाने का दौर थम नहीं रहा है। मोतिहारी के एक होटल में जन्मदिनकी पार्टी का आयोजन किया गया था। रमण कुमार नामक युवक का जन्मदिन था जिसमें नेपाल से आए गेस्ट भी शामिल थे। नेपाल से आए युवक की शराब...