इस्लामाबाद, अक्टूबर 29 -- पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग बनाई है, जिसकी कमान अपनी बहन को सौंपी है। इस विंग में महिला आतंकियों को पैदा किया जाएगा और उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ मसूद अजहर करेगा। हाल ही में मसूद अजहर का ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि दुश्मनों ने हिंदू महिलाओं को आर्मी में भेजा है और आतंकी संगठन की महिला विंग जमात उल-मोमिनात का मकसद इससे मुकाबला करना है। यह ऑडियो 21 मिनट का है। एनडीटीवी के अनुसार, अजहर ने यह भाषण बहावलपुर के मरकज उस्मान ओ अली में दिया है। इसमें महिला विंग को ट्रेनिंग देने और उन्हें तैनात करने के बारे में बता रहा है। मसूद अजहर वही आतंकी है, जिसके जैश के आतंकियों ने भारत में पुलवामा, उरी जैसे आतंकी हमले किए हैं। अजहर का कहना है कि जैसे जैश के पुरुष आतंकी दौरा-ए-तरबियत' का ...