बलिया, जून 9 -- बलिया। गंगा नदी पर निर्मित जनेश्वर मिश्र सेतु के नीचे सोमवार को करीब 26 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची दुबहड़ पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का पूरा प्रयास किया। हालांकि जब कामयाबी नहीं मिली को लाश को कब्जा में लेकर मर्चरी में भेंज दिया। बताया जाता है कि कुछ लोग पुल के नीचे किसी काम से पहुंचे तो उनकी नजर पानी में उतराये युवक के शव पर पड़ी। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से दुबहड़ पुलिस को अवगत कराया गया। कई दिनों से पानी में पड़े होने के चलते शव फुल गया था। पुलिस का कहना है कि पहचान होने तथा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही तथ्यों की जानकारी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...