गंगापार, जनवरी 22 -- समाजवादी नेता एवं केन्द्र सरकार में मंत्री रहे छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की सोलहवीं पुण्यतिथि गुरुवार को मेजा क्षेत्र के भड़ेवरा गांव में सपा नेता एवं प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह की अगुआई में सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति सहित उत्तर प्रदेश की राजनीति में जननेता के रूप में समाजवादी पार्टी के अन्दर और बाहर युवा नेतृत्व को पहचान दिलाने में जनेश्वर मिश्र का श्रमसाध्य प्रयास सदैव याद किया जाएगा। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र के संघर्षों एवं सपनों को साकार करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस अवसर पर फिरोज खान, हिमांश...