नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने शनिवार को विधायक जनार्दन रेड्डी के खिलाफ अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, शशिकांत पर रेड्डी ने धर्मस्थल मामले से जुड़े होने का आरोप लगाया था। शशिकांत ने कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और उन्होंने आरोपों को खारिज कर दिया। रेड्डी, जो भाजपा से जुड़े हैं, ने पिछले महीने दावा किया था कि पूरा धर्मस्थल मामला शशिकांत के जरिए रचा गया था। यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने जनार्दन रेड्डी, जिन्होंने मेरा नाम लिया था, के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दायर किया है। अदालत ने इसका संज्ञान ले लिया है। उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। उन्हें (रेड्डी को) अदालत में आकर जवाब देना होगा कि मेरे खिलाफ किस आधार पर आरोप लगाए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि मामले...