सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले के आकोपुर गांव में सीवान भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले, विधानसभा क्षेत्र के चार बार विधायक व पूर्व सांसद स्वर्गीय पंडित जनार्दन तिवारी की 96वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके राष्ट्रवादी विचारों और संगठनात्मक योगदान को याद किया गया। जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री तथा सीवान विधायक मंगल पांडेय ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पंडित जनार्दन तिवारी का जीवन संगठन, राष्ट्रसेवा और समर्पण की मिसाल है। उनके बताए मार्ग पर चलकर सीवान के विकास के लिए कार्य करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष एवं उनके पौत्र राहुल तिवारी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल और दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर दरौंदा विधायक करनजीत स...