भागलपुर, दिसम्बर 14 -- बिहपुर एनडीए कार्यालय में क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विभिन्न सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। विधायक ईं शैलेंन्द्र की अध्यक्षता हुई बैठक में बिहपुर क्षेत्र में कार्यरत कई विभागों के जेई शामिल हुए। इस बैठक में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, प्रशासनिक समन्वय को सुदृढ़ करने तथा विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। विधायक ने कहा कि आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...