लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, जिला संघ चालक मनोज दास, डा कुमुद अग्रवाल,उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 54 लोगों का इलाज किया गया। जिला संघ चालक मनोज दास ने कहा कि सेवा भारती जनसेवा के कार्यों को काफी समर्पण के साथ कर रही है। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है। असहायों का सहयोग करें और आलोचना करने वालों पर ध्यान न दें। सिर्फ अपने कर्तव्यों का पालन करें। डा कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बदलते मौसम पर स्वास्थ्...