आजमगढ़, मई 27 -- आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां अंडरपास के पास सोमवार रात तीन सशस्त्र बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक को मारपीट कर 84 हजार रुपये, चेकबुक आदि सामान लूट कर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। कोटिया जहांगीरपुर गांव निवासी सुरेंद्र की बनगांव बाजार में जन सेवा केंद्र हैं। सोमवार की रात को वह करीब नौ बजे सुरेंद्र अपनी जनसेवा केंद्र बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में परसहां अंडर पास के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी रोक लिए। मारपीट कर बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक के पास बैग में रखा 84 हजार रुपये नकद, चेकबुक, फिंगरप्रिंट मशीन व जरूरी दस्तावेजों लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 के साथ तहबरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रत...