अलीगढ़, सितम्बर 2 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला में अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर स्थित बाबा रामदयाल जनसेवा केंद्र के संचालक संदीप कुमार निवासी तेहरा के साथ सोमवार की सुबह दो बाइक सवार युवकों ने गल्ले में रखे 37 हजार रुपये व एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित संचालक संदीप ने बताया कि सुबह दुकान खोल कर सफाई कर रहा था उसी दौरान दो बाइक सवार युवक आए और दुकान में घुसकर गल्ले में रखे 37 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया। दुकानदार के विरोध करने पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पीडित ने घटना की सूचना यूपी डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पर पीआरवी व इंस्पेक्टर दुष्यंत तिवारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीओ वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीडित संदीप की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के...