गंगापार, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के माध्यम से पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का सफल प्रयास किया है। उनका स्वच्छता मिशन ड्रीम प्रोजेक्ट व जनसेवा का सशक्त माध्यम बन गया है, जिसकी पूरा भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व सराहना कर रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मांडा के सिद्धपीठ मांडवी देवी धाम परिसर की साफ सफाई के दौरान उक्त विचार भाजपा मांडा मंडल अध्यक्ष लीलावती गुप्ता बुधवार सुबह ने व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से अपने घर व आसपास साफ सफाई का आह्वान किया। मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यमुनानगर अरुण कुमार सिंह पप्पू के नेतृत्व में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झाड़ू से पूरे सिद्धपीठ मंदिर परिसर की साफ सफाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...