सीवान, जुलाई 8 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के पोखरा पंचायत के पोखरा गांव में सोमवार को जनसुराज बिहार बदलाव सभा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजक जनसुराज नेता पूर्व प्रखंड प्रमुख राज कुमार भारती ने बताया कि सभा मुख्य का उद्देश्य जन सुराज की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाना एवं राजनीतिक व सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों को जन सुराज से जोड़कर पार्टी का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि बिहार बदलाव सभा के तहत कार्यक्रम आयोजित कर विधानसभा क्षेत्र में घूमकर प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही नये कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पलायन के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह विफल है। जनसुराज नये विक...