बेगुसराय, सितम्बर 21 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जन सुराज कार्य कर्ताओ ने बदलाव यात्रा निकाली। इस क्रम में जनसुराज पार्टी छौड़ाही प्रखंड के पंचायतों में टोले, मोहल्लों में संभावित प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में चारपहिया और दो पहिया वाहनों के साथ बिहार बदलाव यात्रा निकाली। यात्रा का आरंभ अमारी पंचायत के बरदाहा गांव से हुई। वहां से जनसुराज पार्टी के भावी प्रत्याशी रवि रौशन (कुवशवाहा), डॉ. राजीव नयन उर्फ पोलो, डॉ. मृत्युंजय कुमार, टिंकू राय, शुभद्रा भारती, अरूण सहनी व डॉ. एस कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौफेर, पतला, शाहपुर भोजा, अमारी, चक्का, सिंहमा, रामपुर कचहरी सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर बिहार के सर्वांगीण विकास के लिये जनसुराज के साथ मिलकर नया बिहार के निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। ...