खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को शहर के मथुरापुर खेल मैदान में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम की रूप रेखा भी निर्धारित की जा चुकी है। यह बातें शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार के सभी अनुमंडल में होना है। इसी कड़ी में पार्टी के संस्थापक रविवार को खगड़िया पहुंचेेगे। उन्होंने कहा कि एनएच 31 रहीमपुर से काफी संख्या में कार्यकत्र्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। शहर के बलुआही ठाकुरवाड़ी के समीप सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ वहां से पैदल यात्रा करते हुए राजेंद्र चौक, स्टेशन चौक, बखरी बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक मथुरापुर मैदान पहुंचेंगे। इस बीच ...