छपरा, नवम्बर 1 -- कहा- जीत के बाद सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार होगी प्राथमिकता फोटो- 5 दाउदपुर में शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए मांझी विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज के प्रत्याशी वाईवी गिरि व अन्य दाउदपुर (मांझी)। पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह जनसुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और मांझी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी यदुवंश गिरि (वाई.वी. गिरि) ने कहा कि मांझी की जनता इस बार जातीय समीकरणों से ऊपर उठकर जनसुराज के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है। शनिवार को दाउदपुर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर के विचारों और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मांझी क्षेत्र में करीब 60 से 70 प्रतिशत मतदाता जन...