खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जनसुराज पार्टी द्वारा बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने सोमवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह व पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में पार्टी लगातार संगठन को मजबूत कर रही है। जन सुराज पार्टी बिहार के सवांर्गीण विकास के लिए सभी समाज के नेतृत्व मे चलने का संकल्प के साथ बिहार मे बदलाव लाना चाहते है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व मे सिताव दियारा से लोक नायक जय प्रकाश नारायण के जन्म भूमि से श्रद्धासुमन अर्पित कर शुभारंभ कर चुके है। जो यात्रा बिहार के सभी प्रखंडो, अनुमंडल व जिला में जाकर जननायक के अधूरे सपनों को कैसे साकार होगी। इसको लेकर चर्चा करेंगे। कहा कि अगामी बिहार विधान सभा चूनाव 2025 मे बिहार मे बदल...