पिथौरागढ़, जनवरी 19 -- पिथौरागढ़। शहर में आयोजित जनसुनवाई में धारीगांव में पेयजल संकट का मामला छाया रहा। सोमवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पानी की आपूर्ति न होने से खासी दिक्कत हो रही है। डीएम ने जल निगम के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने व लाइन को क्षति पहुंचाने वाले अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...