मेरठ, मई 28 -- परीक्षितगढ़। ब्लॉक परिसर में बिजनौर के सांसद चंदन चौहान ने मंगलवार को क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिए। ग्राम नगला गोसाई की प्रधान सरिता सिंह और उनके पति भाजपा नेता चौधरी अरूण सिंह ने बेसहारा गोवंशों से किसान परेशान हैं। कहा कि क्षेत्र में मिरजापुर गोशाला के नाम से दर्ज जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने जमीन को कब्जामुक्त कराकर उसमें गोशाला बनाने की मांग की। जनसुनवाई में नाली, खड़ंजों को ठीक कराने, क्षेत्र का विकास कराने, किसानों ने फसलों के लिए बिजली आपूर्ति बढ़ाने की मांग की। सांसद चंदन चौहान ने कहा कि यह उनकी कर्म भूमि है। सभी लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा तथा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य पद्मसैन...