कुशीनगर, दिसम्बर 13 -- कुशीनगर। जिले में टीबी (क्षय रोग) के मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिसके चलते दूरदराज से आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य महकमे ने ऐसे मरीजों का रहना, खाना-पीना मुफ्त कर दिया है। इसके बावजूद जनवरी से अब तक टीबी के 5340 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। टीबी एक ऐसी संक्रामक बीमारी है, जो सावधानी न बरतने पर आस-पास के लोगों को भी संक्रमित कर देता है। इससे बचाव और मरीजों की समय से जांच कर इलाज शुरू करने के लिए पडनौना शहर में जिला क्षय रोग अधिकारी का कार्यालय है। जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भी टीबी के रोगियों की जांच कर इलाज किया जाता है। इसके अलावा जनपद में टीबी की 19 यूनिटें संचालित होती हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जनवरी से अब तक टीबी के 5340 मरीज टीबी के...