पटना, जून 2 -- युवा राजद ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन 11 जून से राज्य भर में जनसम्पर्क और संवाद कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और अरुण यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के विचारों को घर-घर पहुंचाया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि 1990 के पहले वंचित तबके के लोगों को खटिया पर बैठने नहीं दिया जाता था। उनको हक और अधिकार से वंचित रखा जाता था। कार्यक्रम में 17 महीने में तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में हुए कार्यों को भी बताया जाएगा। इसके लिए युवा राजद ने जिलावार टीम का गठन कर लिया है। मौके पर शिवेन्द्र तांती, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, नीतीश रविदास, अर्चना यादव और बिंदु यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...