देहरादून, दिसम्बर 28 -- फोटो... देहरादून। वरिष्ठ नागरिक जन सेवा समिति की ओर से आयोजित बैठक में अप्रत्याशित बिजली के बिलों, पेयजल, स्वच्छता और सड़कों समेत अन्य समस्याओं को लेकर बैठक की गई। रविवार को भगत सिंह कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान 2 फरवरी 2026 को समिति के एक वर्ष होने पर स्मारिका प्रकाशित कर स्थापना दिवस मानाने पर बातचीत की गई। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक उमेश कुमार आर्या और उनके पुत्र मनोज कुमार आर्या की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में हुकम सिंह गड़िया, डॉ. अतुल शर्मा, सुवर्ण सिंह नेगी, सुंदर लाल उनियाल, नसीम परवाना, पीताम्बर दत्त लोहनी, ठाकुर चंद,माधवानंद उनियाल, ओमप्रकाश नौटियाल, किशन सिंह जीना, एमआर नौटियाल, नूर मोहम्मद, बचन सिंह नेगी, पीएस पोखरिया, प्रेम कुमार, जेपी शाह, कुंवर सिंह रावत, डीएस रावत...