उरई, जनवरी 21 -- जालौन। जनता की समस्याओं के समाधान को सुनने के बाद उन्हें निस्तारण कराने में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दिसंबर माह में जिले को पहला स्थान मिला है। साथ ही जिले के 14 थानों को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस की इस उपलब्धि पर बौद्धिक काउंसिल ग्रुप जालौन द्वारा पुलिस अधीक्षक को ताई बाई सम्मान से सम्मानित किया गया। जन सुनवाई (आइजीआरएस) पोर्टल के तहत आने वाली जन समस्याओं के समाधान करने में दिसंबर माह में जनपद को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इसके साथ जनपद के 14 थानों को भी पहला स्थान मिला। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में मिली पुलिस की इस उपलब्धि पर बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्र , महासचिव केसी पाटकार व संरक्षक रिटायर्ड आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र राठौर, शशिकांत व राहुल यादव ने पुलिस अध...