मधेपुरा, जनवरी 22 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों की समस्याएं लिखित और मौखिक रूप से रखने का अनुरोध किया गया। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार बुधवार को जिला समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद दिनेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व के बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़कों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने, विद्यालयों में शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, अतिक्रमण हटाने, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने पुल-पुलिया निर्माण, पंचायतों में शव दाहगृह निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं की ओ...