सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- सीतामढ़ी। स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ने रविवार को विधानसभा कार्यालय में आयोजित मासिक कार्यकर्ता दरबार में आम लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों से वार्ता कर समाधान करने के लिए आग्रह किया। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। दरबार में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़ी लंबित शिकायतें सामने आईं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों से तुरंत संपर्क कर उनका विधिसम्मत समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...