मऊ, जून 18 -- मऊ। गाज़ा में फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ इजरायल द्वारा चलाए जा रहे जनसंहारी युद्ध के विरोध में वामपंथी दलों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। पूर्व विधायक इम्तेयाज़ अहमद ने गाज़ा में फिलिस्तीन जनता के खिलाफ इसराइली सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनसंहारी युद्ध की कड़े शब्दों में निंदा किया। पिछले बीस महीनों के अधिक समय से इजरायल की बेरहम बमबारी और सैन्य हमले ने 55000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान ले ली है, जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। गाजा की जरूरी बुनियादी संरचनाओं अस्पताल, स्कूल और शरणार्थी शिविर जानबूझकर निशाना बनाए गए हैं। प्रदर्शन में अब्दुल अजीम खां, बसंत कुमार, अनुभव दास शास्त्री, रामजी सिंह, सरोज सिंह, श्रीराम सिंह, इकबाल अहमद, फखरे आलम, वीर...