भागलपुर, जुलाई 12 -- बिहपुर सीएचसी में शुक्रवार को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार और डॉ. पंकज कुमार ने किया। इस मौके पर देश में बढ़ रही जनसंख्या को भविष्य के लिए देश के साथ-साथ परिवार की भी बड़ी समस्या का कारण बताया। कहा कि देश और परिवार की बेहतरी के लिए बढ़ती जनसंख्या को रोकना वर्तमान समय की सबसे अहम जरूरत है। बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...