देवघर, जून 18 -- मधुपुर/जसीडीह। हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रही एक महिला यात्री की मौत मंगलवार को हो गई। ट्रेन जब मधुपुर पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची। मृतका के परिवारवालों से घटना की जानकारी ली। परिवारवालों ने बताया कि इलाज कराकर लौट रहे थे। सफर के दौरान अचानक और बिगड़ गई और मौत हो गई। आरपीएफ ने बताया कि मृतका बिहार के बांका जिलांतर्गत दोहोरियाकी थाना के लोहारिया निवासी 60 वर्षीया मंजू देवी है। परिजनों के आग्रह पर मधुपुर में शव ट्रेन से नहीं उतरा गया। परिवारवाले शव साथ ले गए। बताया जाता है कि मृतका अपने परिजन साथ इलाज कराने कोलकाता गई थी। इलाज कराने के बाद वहीं से उनके परिजन उन्हें पटना ले जा रहे थे, तभी ट्रेन में ही उनकी मृत्यु हो गयी। परिजनों ने रेलवे स्टाफ और सुरक्षाबलों को सूचित किया। जसी...