सहारनपुर, दिसम्बर 21 -- सहारनपुर। रविवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहा। कोहरे के चलते कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से सहारनपुर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जनशताब्दी, छत्तीसगढ़ और हेमकुंड समेत कई ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन नंबर 12054 जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से सहारनपुर पहुंची। इसका निर्धारित समय दोपहर 12:13 बजे था, जबकि ट्रेन दोपहर 03:18 बजे स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह ट्रेन नंबर 14317 लक्ष्मीनगर-योगनगरी एक्सप्रेस लगभग दो घंटे की देरी से आई। यह ट्रेन दोपहर 01:20 बजे पहुंचने वाली थी, लेकिन दोपहर 03:13 बजे सहारनपुर पहुंची। ट्रेन नंबर 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से पहुंची। इसका तय समय रात 12:30 बजे था, जबकि ट्रेन रात 01:29 बज...