भागलपुर, दिसम्बर 26 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह प्रखंड में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के विकेताओं के राशन में ई केवाइसी करने का निर्देश दिए। जिसमें सभी कार्डधारियों के छूटे हुए लाभार्थियों का आधार सत्यापन करने का सख्त निर्देश दिये। एमओ ने बताया कि विभाग का आदेश है कि जन वितरण के सभी लाभुकों का 31 दिसंबर तक ई केवाईसी करना अनिवार्य है। जिन लाभुकों का ई केवाईसी नहीं होगा उनका राशन कार्ड से नाम कट सकता है। इसलिए छूटे हुए सभी लाभुकों का ई केवाईसी यथाशीघ्र करवा दें। इसके अलावा सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि राशन वितरण में किसी भी तरह का गड़बड़ी नहीं होने दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...