नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- स्मार्टफोन लवर्स के लिए नया साल काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए। नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। यहां हम आपको इन्हीं के बारे मे बताने वाले हैं। इन नए फोन की लिस्ट में रियलमी 16 प्रो सीरीज, रेडमी नोट 15 5G, पोको M6 और ओप्पो रेनो 15 सीरीज शामिल हैं। इन फोन में आपको 200 मेगापिक्सल तक के कैमरा के साथ कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।रियलमी 16 प्रो सीरीज रियलमी 16 सीरीज की एंट्री 6 जनवरी को होने वाले हैं। इनमें दो फोन - रियलमी 16 प्रो और रियलमी 16 प्रो प्लस आएंगे। रियलमी के ये फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आएंगे। कंपनी इस फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। सीरी...