कुशीनगर, दिसम्बर 30 -- कुशीनगर। महिलाओं व बालिकाओं को सशक्तिकरण समेत कानूनी रूप से मजबूत बनाने के लिए जनवरी महीने के प्रत्येक रविवार को बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें मिशन शक्ति से जुड़े पुलिस कर्मी चिंह्नित स्थानों पर पहुंच कर जानकारी देकर जागरूक करने का काम करेंगे। एसपी केशव कुमार ने बताया कि बहू-बेटी सम्मेलन के लिए जगहों को चिंह्नित करते वाकायदा थानावार रोस्टर जारी किया गया है। इसके तहत पुलिस कर्मी निर्धारित स्थानों पर पहुंच कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करेंगे। बताया कि जनवरी माह के प्रथम रविवार को पडरौना के पड़री, महिला थाने के बेलवा मिश्र, जटहां बाजार के भैरवगंज, कुबेरस्थान के जंगल सिसवा, रवींद्रनगरधूस के बेलवा मिश्र व सरकारी भिसवा, कसया के मधवापुर व अनिरुद्धवा, कप्तानगंज के बौलिया, हाटा के पटना मिश्रौली, अहिरौली बाज...