रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों का अंत: जिला स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सभी जिलों से प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों के स्वीकृत पद, कार्यरत और खाली पदों की जानकारी मांगी गई है। इसे ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपलोड किया जाना जाना है। अब तक आधे से ज्यादा शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं हो सका है। 34,886 स्कूलों में से पिछले दिनों 6546 स्कूलों ने ही डाटा ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर इंट्री की है और 1571 का डाटा पोर्टल पर फ्रीज किया गया। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को अविलंब डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों को अविलंब डाटा इंट्री और फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी...